नई दिल्ली: भागते हुए दिल्ली शहर में एक बार फिर पेरेंट्स की रेस शुरु हो गई है। बुधवार को दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया चालू हो गई। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने पहले से ही आदेश जारी किए थे। सभी स्कूलों को इन आदेशों को ध्यान में रख कर अपनी वेबसाइट पर मानक जारी करने थे। लेकिन कुछ स्कूलों ने आदेशों का उल्लंघन कर ऐसे मानक तय किए जिससे अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकतर स्कूलों में स्कूल से बच्चों के घर की दूरी के आधार पर ज्यादा अंक दिए जा रहे हैं।
ऑनलाइन फॉर्म मिलने के कारण पहले दिन (27 दिसंबर को) स्कूलों में कुछ खास भीड़ नहीं दिखी। अभिभावकों की मदद के लिए नर्सरी एडमिशन के नाम से वेबसाइट भी चलाई जा रही है। अभी ईडब्लूएस (Economically Weaker Section) के फॉर्म नहीं आए हैं।
स्कूलों द्वारा 26 दिसंबर तक ही वेबसाइट पर मानक जारी किए जाने थे, लेकिन 27 दिसंबर की शाम तक भी कुछ स्कूलों ने मानक जारी किए। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों के मानक ठीक तरह से स्पष्ट, न्यायसंगत और पारदर्शी होने की बात कही थी।
Latest India News