A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JK: LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी, एक जवान शहीद

JK: LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी, एक जवान शहीद

पाकिस्तान ने एक साथ तीन इलाकों सुचेतगढ़, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में हैवी हथियारों से फायरिंग की। रिहायशी इलाकों के साथ-साथ BSF की चौकियों पर भी गोले दागे गए।

Pakistani-troops-fire-at-LoC-posts-in-RS-Pura-sector-BSF-jawan-dead- India TV Hindi JK: LoC पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी, एक जवान शहीद

जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। बीती रात पाकिस्तान ने एक साथ कई इलाकों में हेवी फायरिंग शुरू की। इस हमले में BSF का एक जवान शहीद हो गया, एक जवान घायल हो गया और तीन सिविलियन भी जख्मी हुए हैं। फायरिंग की शुरुआत रात साढ़े नौ बजे हुई और रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। पाकिस्तान ने BSF की पोस्ट को भी निशाना बनाया है। पिछले कई घंटों से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है।

पाकिस्तान ने एक साथ तीन इलाकों सुचेतगढ़, आरएस पुरा सेक्टर और अरनिया में हैवी हथियारों से फायरिंग की। रिहायशी इलाकों के साथ-साथ BSF की चौकियों पर भी गोले दागे गए। पाकिस्तान के इस हमले में BSF के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार शहीद हो गए हैं। अररिया शहर को भी नुकसान पहुंचा है। बॉर्डर से सटे इलाकों में दहशत फैली हुई है। पाकिस्तान की इन करतूतों के जवाब में भारत ने भी पलटवार किया है।

कुछ दिन पहले भी ऐसा हुआ था और भारत ने जवाबी कार्रवाई में मेजर सहित पाकिस्तान के सात सैनिक मार गिराए गए थे लेकिन पाकिस्तान है कि सुधरने का नाम नहीं ले रहा और बार-बार साज़िशें रचता रहता है। बॉर्डर पर फायरिंग कर आतंकियों की घुसपैठ कराने वाला पाकिस्तान अब घुसपैठ के नए-नए तरीके इजाद करने लगा है। उसने LoC के आसपास के इलाके में आग लगी दी जिससे मेंढ़र सेक्टर के जंगलों में आग फैल गई।

आग लगने से भारतीय सेना ने घुसपैठ रोकने के लिए जो लैंड माइन्स बिछा रखी है उसमें विस्फोट हो गया। आग लगने से LoC पर लगी कंटीले तारों की दीवार को भी नुकसान पहुंचता है। आर्मी चीफ बिपिन रावत ने भी पाकिस्तान की इस नई साज़िश को दुनिया के सामने रखा।

Latest India News