श्रीनगर/इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक भारतीय जासूसी ड्रोन को मार गिराया है। वहीं, पाकिस्तानी सेना के इस दावे पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा है। उमर ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ‘मार गिराए गए’ ड्रोन को खिलौना करार दिया है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘राखचिकरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार जासूसी कर रहे भारतीय क्वाडकॉप्टर को पाकिस्तानी सेना के निशानेबाजों ने मार गिराया।’
ISPR अध्यक्ष ने इस कथित भारतीय ड्रोन के मलबे की तस्वीरें भी ट्वीट की हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने उसे जब्त कर लिया है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह ड्रोन नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में कितनी दूरी तक गया था। इससे पहले 19 नवंबर 2016 को इसी सेक्टर में एक ड्रोन को नष्ट कर दिया गया था, जो पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में करीब 60 मीटर तक चला गया था।
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के इस दावे का जवाब देते हुए ट्वीट किया। गफूर के ट्वीट के जवाब में अब्दुल्ला ने कहा, 'मेरे पास भी ऐसे खिलौनों की तरह एक खिलौना पड़ा हुआ है। यदि आपको अपने अगले प्रमोशन को पुख्ता करने के लिए उसे मार गिराने की जरूरत पड़े तो बताइएगा, मैं उसे सीमा पार भिजवा दूंगा।' इससे पहले पाकिस्तान ने अमेरिका से उसके इलाके में भारत द्वारा खुफिया जानकारियां हासिल करने के लिए ड्रोन उड़ाने की बात कही थी। उसके तुरंत बाद गफूर का यह ट्वीट आया था।
Latest India News