नई दिल्ली। पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी कनाडा में खालिस्तानी आतंकियों को भारत के खिलाफ भड़काने का काम करती है, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया ‘’पाकिस्तान की ISI को कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों को भारत विरोधी गतिविधियों को समर्थन देने के लिए जाना जाता है। सरकार की अलगाववादी और आतंकवादी गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति है। सरकार ने इस संबंध में व्यापक उपाय किये हैं, जिसमें सीमाओं पर निरंतर सतर्कता बरतना, आसूचना साझा करने के लिए तंत्रों को सुदृढ़ करना और राष्ट्र विरोधी तत्वों के इरादों को विफल करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सतत कार्रवाई करना शामिल है। इसके अलावा भारत विरोधी गतिविधियों को भड़काने की कोशिश करने वाले भारत और विदेश के विभिन्न समूहों की गतिविधियों पर नजदीकी निगाह रखी जाती है।‘’
Pakistani agency ISI supports Khalistani elements against India in Canada says Home Ministry
Latest India News