A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, मिला कड़ा जवाब

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पुंछ में किया सीजफायर का उल्लंघन, मिला कड़ा जवाब

एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी दुस्साहसिक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

Pakistan, Pakistan violates ceasefire, Pakistan violates ceasefire in Poonch- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL पाकिस्तान ने एक बार फिर LoC पर अशांति फैलाने की कोशिश करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है।

जम्मू: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी दुस्साहसिक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर LoC पर अशांति फैलाने की कोशिश करते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम इलाकों में भीषण गोलीबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से सुबह करीब दस बजे किरनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया।

‘बिना उकसावे के पाकिस्तान के किया सीजफायर का उल्लंघन’
प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी। उन्होंने बताया कि इससे भारत में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। बता दें कि पाकिस्तान साल की शुरुआत से कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है, और कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद उसकी गुस्ताखियां और बढ़ गई हैं। हालांकि भारतीय सेना उसकी हर गुस्ताखी पर करारा जवाब दे रही है। पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कई बार आतंकवादियों को भारत में घुसाने की साजिश के तहत होता है।

‘कुलगाम में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर’
वहीं, शनिवार को ही जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया था। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।

Latest India News