A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, मेंढर के बालाकोट में रिहायशी इलाकों पर दागे गोले, कई जानवर मरे

पाकिस्‍तान ने फिर तोड़ा सीज़फायर, मेंढर के बालाकोट में रिहायशी इलाकों पर दागे गोले, कई जानवर मरे

पाकिस्तान ने कल रात दो घंटे तक लगातार पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी से सटे बालाकोट सेक्टर में जमकर गोलीबारी की।

<p>Pakistan Cease fire violation </p>- India TV Hindi Pakistan Cease fire violation 

पाकिस्‍तान की ओर से लगातार सीज़फायर का उल्‍लंघन जारी है। पाकिस्‍तान ने कल रात दो घंटे तक लगातार पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी से सटे बालाकोट सेक्‍टर में जमकर गोलीबारी की। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान की ओर से ये गोलीबारी रिहायशी इलाकों पर की जा रही है। 

सेना के अनुसार यह फायरिंग कल रात 11 बजे से लेकर 1 बजे के बीच की गई है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक पाकिस्‍तान की ओर से हो रही इस फायरिंग में चार मकान तबाह हो गए हैं। यहां गोलीबारी में किसी व्‍यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं हैं, लेकिन विस्‍फोट में कई पशु मारे गए हैं। 

पाकिस्‍तान की इस बुज़दिल कार्रवाई के खिलाफ भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मेंढर सेक्‍टर में सीमा के उस पार पाकिस्‍तान के पोस्‍ट तबाह कर दिए हैं। माना जा रहा है कि पाकिस्‍तान आतंकियों को भारत में प्रवेश कराने के लिए इस प्रकार से गोलीबारी कर रहा है। 

Latest India News