नयी दिल्ली: पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी घाटी का दौरा करने के लिए रविवार को भारत पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि सिंधु जल समझौता के तहत यह आवश्यक है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सिंधु आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह अपने दो सलाहकारों के साथ अमृतसर पहुंचे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौता 1960 के तहत दोनों देशों के लिए यह दौरा आवश्यक है। संधि के तहत दोनों देशों के आयुक्त पांच वर्षों के अंतराल पर सिंधु घाटी के दोनों तरफ स्थलों और कार्यों का निरीक्षण करते हैं।’’ संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद से दोनों तरफ से कुल 118 ऐसे दौरे हुए हैं।
Latest India News