नई दिल्ली। करीब 2 साल पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का डर पाकिस्तान में अभी भी बना हुआ है। पाकिस्तान की सरकार में रेल मंत्री शेख राशिद ने बयान दिया है कि भारत फिर से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है।
हालांकि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए यह बयान दिया है। शेख राशित ने कहा कि 5 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को हार मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी पोजीशन को मजबूत करने के लिए फिर सर्जिकल स्ट्राइक का आदेश दे सकते हैं।
गौरतलब है कि जब भारतीय सेना ने सर्जिकल सट्राइक की थी तो उस समय सार्वजनिक तौर पर पाकिस्तान सरकार और वहां की सेना ने इसे नकारा था। लेकिन अब पाकिस्तान का एक मंत्री खुद कह रहा है कि भारत फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है, यानि मंत्री मान रहा है कि पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई है।
Latest India News