A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पंजाब के खेमकरन में हफ्ते में दूसरी बार दिखा पाकिस्‍तानी ड्रोन, गांव में किया गया ब्‍लैक आउट

पंजाब के खेमकरन में हफ्ते में दूसरी बार दिखा पाकिस्‍तानी ड्रोन, गांव में किया गया ब्‍लैक आउट

पंजाब के खेमकरन में एक बार फिर पाकिस्तान के दुस्साहस की खबर आई है। खेमकरण सेक्टर की बीओपी रतोके में पाकिस्तान का ड्रोन घुया।

<p>Drone</p>- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Drone

पंजाब के खेमकरन में एक बार फिर पाकिस्‍तान के दुस्‍साहस की खबर आई है। खेमकरण सेक्टर की बीओपी रतोके में पाकिस्तान का ड्रोन घुस आया। ड्रोन को भारतीय सेना में घुसते देख भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना को देखते हुए गांव में अब ब्लैक आउट किया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। फिलहाल ड्रोन के गिराए जाने की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्‍तान की ओर से ड्रोन के जरिए घुसपैठ की कोशिश की गई थी। सोमवार तड़के पंजाब के खेमकरन सेक्टर में सीमा रेखा के पास पाकिस्तानी ड्रोन के साथ 2 अमेरिकी एफ16 विमान भी देखे गए। मुस्‍तैदी दिखाते हुए भारत के मिराज और सुखोई 30 विमानों ने तत्‍काल उड़ान भरी। जिसके बाद पाकिस्तानी जेट जल्द ही 'रफूचक्कर' हो गए थे।

Latest India News