नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत में स्थित अपने उच्चायुक्त सोहेल महमूद को अपने देश में बुलाया है, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उच्चायुक्त को परामर्श के लिए बुलाया गया है और वह सोमवार सुबह दिल्ली छोड़ पाकिस्तान को निकल गए हैं।
इससे पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त तलब किया था और सख्त आपत्तिपत्र (डिमॉर्शे) जारी किया था। सूत्रों के मुताबिक विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद के खिलाफ तत्काल एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे।
पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तबल करने के बाद शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान में स्थित अपने उच्चायुक्त अजय बिसरिया को भी परामर्श के लिए भारत बुलाया था। अब भारत की राह पर चलते हुए पाकिस्तान ने भी अपने उच्चायुक्त को परामर्श के लिए अपने देश वापस बुलाया है।
Latest India News