नई दिल्ली। पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान पर लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद को अंडरग्राउंड रहने के लिए कहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो आतंकियों को सार्वजनिक सभाओं से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।
गौरतलब है कि मसूद अजहर पुलवामा में हुए आतंकी हमले का गुनहगार है जबकि हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमलों का गुनहगार है। भारत इन दोनो आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान से सख्त कदम उठाने की मांग करता रहा है लेकिन पाकिस्तान में दोनो आतंकी वहां की सेना के संरक्षण में फल फूल रहे हैं।
पुलवामा हमले के बाद अब भारत ने इन दोनो आतंकियों के खिलाफ और सख्त रवैया अपनाया है तो ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने दोनो आतंकियों को अंडरग्राउंड रहने की हिदायत दी है। खूफिया सूत्रों ने यह जानकारी भी दी है कि पुलवामा हमले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की गाड़ियों को उड़ाने के लिए जिस आरडीएक्स का इस्तेमाल किया ता उसे पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों को उपलब्ध कराया था।
Latest India News