नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार आज पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे देशभर में मनाया गया। राखी के इस पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। रक्षाबंधन के मौके पर पीएम मोदी की मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख नें भी हर साल की तरह इस साल भी उनकी कलाई पर प्यार सजाया है। कमर मोहसिन पिछले 24 साल से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं। कमर मोहसिन पीएम मोदी को तब से जानती है जब से वह आरएसएस के साथ काम करते थे।
पीएम की मुंहबोली बहन कमर मोहसिन ने बताया, 'मैं उन्हें (मोदी) तक से जानती हूं, जब वह संघ के कार्यकर्ता थे। मैं उन्हें पिछले 24 साल से राखी बांधती आ रही हूं। उनके व्यवहार में कोई भी बदलाव नहीं आया है। फर्क बस इतना है कि वे अब व्यस्त बहुत हो गए हैं, इसलिए हमें कम समय मिलता है, बाकि सब कुछ समान है।'
बता दें कि कमर मोहसिन शेख विख्यात चित्रकार मोहसिन शेख की पत्नी और स्वीमर सूफियान शेख की मां हैं। पाकिस्तान मूल की कमर शेख की शादी 1981 में हुई थी जिसके बाद वह अहमदाबाद आ गई। इसके बाद सन् 1995 में उनकी मुलाकात गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल डॉ. स्वरूपसिंह से हुई, वे उन्हें अपनी बेटी मानते थे। एक बार जब वह पाकिस्तान जा रही थी तब खुद स्वरूपसिंह उनको एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे तब उनके साथ नरेंद्र मोदी भी थे। उस समय मोदी भाजपा के प्रदेश महामंत्री थे। कमर को विदा करते समय स्वरूपसिंह ने मोदी से कहा कि यह मेरी बेटी है इसका हमेशा ख्याल रखना इस पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर ये आपकी बेटी हैं तो फिर मेरी बहन हुईं। इसके बाद से ही कमर मोहसिन ने रक्षाबंधन पर मोदी का राखी बांधनी शुरू की।
Latest India News