अहमदाबाद: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन को फिर खड़ा करने की योजना बना रही है जिसमें तीन हजार किलोमीटर से अधिक का मार्च निकाला जाएगा। पास के संयोजक दिलीप सब्वा ने आज कहा कि 2015 के आंदोलन के दौरान ‘‘समुदाय के लिए अपनी जान कुरबान करने वाले’’ 14 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘पाटीदार अनामत आंदोलन शहीद यात्रा भी’ एक तरीका है।
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व वाला पास का धड़ा एक ‘‘सामाजिक संगठन है, न कि कोई राजीनीतिक संगठन’’ और केवल उन्हीं लोगों को मार्च में आमंत्रित किया जाएगा जो समुदाय से संबंधित सामाजिक मुद्दों को उठाना चाहते हैं। सब्वा ने कहा कि 2015 में आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल संबंधित मार्च में शामिल नहीं हैं, लेकिन उन्हें आमंत्रित किया गया है।
यात्रा 24 जून को मेहसाणा जिले के उन्झा से शुरू होगी और राज्य के 97 नगरों से गुजरते हुए राजकोट के पास कागवाड में संपन्न होगी। सब्वा ने कहा, ‘‘हम यात्रा उन्झा से इसलिए शुरू कर रहे हैं क्योंकि यह समुदाय की कुलदेवी उनिया माता का घर है।’’
Latest India News