मोदी सरकार पर तल्ख टिप्पणी करने के लिए मशहूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त एवं रक्षा मंत्री पी. चिदम्बरम ने केंद्र सरकार की दो कोशिशों की जमकर तारीफ की। उन्होंने भाजपा नीत सरकार की गंगा सफाई, राजमार्ग निर्माण एवं आधार को लेकर किए गए कार्यों की शनिवार को प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि एक दृढ़निश्चयी प्रयास से ही गंगा नदी की सफाई हो सकी है और वह इसे लेकर ‘‘गर्व महसूस’’ करते हैं। प्रत्येक सरकार कुछ पहल करती है जो कि अच्छे और लाभकारी होते हैं। उन्होंने राजग सरकार की प्रशंसा करते हुये कहा कि उसके राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम को ‘‘सफलता‘‘ मिली है अैर संप्रग सरकार के समय आधार जैसी पहल को और मजबूत बनाया गया।
पी चिदंबरम ने कहा कि मेरा मानना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में उनकी (एनडीए सरकार) सफलता रही है। उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के मुकाबले प्रति दिन अधिक किमी. की रफ्तार से सड़कें बनाई हैं। आगे उन्होंने कहा कि सिस्टम अब पहले से मजबूत है ऐसे में अगली सरकार इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर के दिखा सकती है।
Latest India News