नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की INX मीडिया मामले में हिरासत 24 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। गुरुवार को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने आदेश दिया कि 24 अक्तूबर तक पी चिदंबरम प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे, इसके अलावा सीबीआई के मामले में भी उनकी न्यायिक हिरासत 24 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है।
चिदम्बरम की तरफ से एक एप्लिकेशन कोर्ट में दी गई कि अगर उन्हें ED की रिमांड में भेजा जाता है तो उन्हें घर का खाना, AC, अलग सेल, वेस्टर्न टॉयलेट और परिवार वालों से ज़्यादा देर मिलने की इजाज़त दी जाए। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में चिदंबरम को अलग सेल में रखे जाने की चिदंबरम की मांग भी मान ली है। इसके अलावा घर के बने खाने, दवाईयों और पश्चिमी शौचालय की मांग भी मान ली गई है।
Latest India News