नयी दिल्ली: देश में शुक्रवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 67.65 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को टीके की 51,88,894 खुराक दी गई। शाम सात बजे जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय ने कहा कि देर रात को जारी होने वाली रिपोर्ट में टीके की दैनिक खुराक की संख्या बढ़ सकती है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में 18-44 आयु वर्ग के 26,66,03,686 लोगों को पहली खुराक और 3,20,41,597 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने रेखांकित किया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गंभीर रूप से बीमार होने का अधिक खतरा है, उनके बचाव के उपकरण के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
दिल्ली में दो सितंबर को कोविड टीकों की 1.53 लाख से ज्यादा खुराक लगाई गयीं: बुलेटिन
दिल्ली में दो सितंबर को कोविड-19 रोधी टीकों की 1.53 लाख से ज्यादा खुराक लगाई गयीं और टीकों का मौजूदा स्टॉक दो दिन और चलेगा। दिल्ली सरकार के टीकाकरण बुलेटिन में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह तक दिल्ली में कोरोना वायरस टीकों की 5,16,720 खुराक का स्टॉक बचा है जिसमें से 3,73,370 कोविशील्ड और 1,43,350 कोवैक्सीन हैं। बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीकों की अब तक 1,37,85,457 खुराक दी जा चुकी हैं। दिल्ली में मौजूदा टीकाकरण क्षमता प्रतिदिन 1,93,426 खुराक की है।
Latest India News