A
Hindi News भारत राष्ट्रीय समय सीमा के भीतर कितने लोगों ने नहीं ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक? सरकार ने बताया

समय सीमा के भीतर कितने लोगों ने नहीं ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक? सरकार ने बताया

जवाब में कहा गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविशील्ड की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या 17 अगस्त 2021 तक कोविन पोर्टल के अनुसार 3,40,72,993 है।

Over 3.86 crore people didn't get 2nd dose of Covid vaccines within stipulated time: Govt- India TV Hindi Image Source : PTI देश भर में 3.86 करोड़ से अधिक लोगों ने तय समय सीमा के अंदर कोविड वैक्सीन दूसरी खुराक नहीं ली है।

नयी दिल्ली: देश भर में 3.86 करोड़ से अधिक लोगों ने तय समय सीमा के अंदर कोविड वैक्सीन-कोविशील्ड और कोवैक्सीन-की दूसरी खुराक नहीं ली है। सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पूछे गये सवाल में यह जानकारी दी है। कोविन पोर्टल पर मौजूद सूचना के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर तक 44,22,85,854 लोगों को पहली खुराक जबकि 12,59,07,443 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। कार्यकर्ता रमन शर्मा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सरकार से यह जानना चाहा था कि देश में ऐसे कितने लोग हैं जिन्होंने कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन की पहली खुराक ले ली है लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीरत दूसरी खुराक नहीं ली है।

इस सवाल के जवाब में, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालाय के कोविड-19 वैक्सीन प्रशासन प्रकोष्ठ ने कहा कि इसने कोविशील्ड की दूसरी खुराक 84-112 दिन के भीतर जबकि कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28-42 दिन के भीतर लेने की सिफारिश की है। 

जवाब में कहा गया है कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि के अंदर कोविशील्ड की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लोगों की संख्या 17 अगस्त 2021 तक कोविन पोर्टल के अनुसार 3,40,72,993 है। 

इसमें यह भी कहा गया है कि कोविन पोर्टल के अनुसार 17 अगस्त तक निर्धारित समय सीमा के भीतर कोवैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं लेने वाले लेागों की संख्या 46,78,406 है। इसमे कहा गया है, ‘‘वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके लाभार्थियों को तय समय सीमा के अंदर दुसरी खुराक लेने के लिये अनुशंसा की जा चुकी है।’’ इसमें यह भी कहा गया है कि एक ही वैक्सीन की दोनों खुराक अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें

Latest India News