A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PM मोदी को मिले 2772 उपहारों की 14 सितम्बर से ऑनलाइन नीलामी होगी

PM मोदी को मिले 2772 उपहारों की 14 सितम्बर से ऑनलाइन नीलामी होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी।

PM Modi- India TV Hindi Image Source : PTI PM Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहारों की 14 सितम्बर से नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि कुल 2772 उपहारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। नीलामी से एकत्रित हुई राशि को केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा। 

प्रहलाद पटेल ने बताया कि इनकी न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री को मिले करीब 1800 उपहारों की नीलामी करीब एक पखवाड़े पहले ही की गई थी। यह नीलामी जनवरी में शुरू हुई थी। पटेल ने बताया कि जनवरी में 15 दिनों तक चली इस नीलामी में सभी उपहार नीलाम हो गए थे।

मंत्री ने बताया कि इस नीलामी से मिली धनराशि को केंद्र सरकार के स्‍वच्‍छ गंगा अभियान के तहत नमामि गंगे परियोजना को दान में दिया गया था।

Latest India News