A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भोपाल के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

भोपाल के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, करोड़ों का नुकसान

व्यापारियों का कहना है कि इस घटना में उनकी करीब 100 दुकानें जल गई, जिससे उनको करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है...

bhopal- India TV Hindi bhopal

भोपाल: यहां बैरागढ़ स्थित संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आज आग लग गई, जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गई। हादसे में करोड़ों रुपये मूल्य का नुकसान होने की खबर है। बैरागढ़ फायर स्टेशन के प्रभारी इफ्तकार अली ने बताया, ‘‘संत हिरदाराम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गई जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गई। जिस जगह आग लगी है, वह इलाका बहुत घना है। इसलिए अभी यह नहीं बता सकते कि कुल कितनी दुकानें जली हैं।’’

उन्होंने कहा कि जिस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, उसमें कई दुकानें हैं जिनमें से अधिकतर दुकानें कपड़ा व्यापारियों की थी। अली ने बताया कि पूरे शहर से करीब 30 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया, जिनमें सेना एवं भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) की दमकल गाड़ियां भी शामिल हैं। इसके अलावा पानी के 20-25 टैंकरों को भी काम में लगाया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी, लेकिन अली ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के असल कारण एवं कुल हुए नुकसान का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा,‘‘ हमने आग पर काबू पा लिया है और जल्द ही आग बुझाने का अभियान खत्म हो जाएगा।’’

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि इस घटना में उनकी करीब 100 दुकानें जल गई, जिससे उनको करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

Latest India News