A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला आयोग को पिछले पांच साल में बलात्कार, इसके प्रयास से जुड़ी 10,500 से अधिक शिकायतें मिली

राष्ट्रीय महिला आयोग को पिछले पांच साल में बलात्कार, इसके प्रयास से जुड़ी 10,500 से अधिक शिकायतें मिली

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को पिछले पांच साल के दौरान बलात्कार एवं बलात्कार के प्रयास से जुड़ी 10,500 से अधिक शिकायतें मिली हैं। 

rape- India TV Hindi Image Source : INDIA TV प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को पिछले पांच साल के दौरान बलात्कार एवं बलात्कार के प्रयास से जुड़ी 10,500 से अधिक शिकायतें मिली हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को मिली 10,531 शिकायतों में से ज्यादतर शिकायतें उत्तरी राज्यों की हैं। स्मृति ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक 6,987 शिकायतें मिलीं जबकि दिल्ली से 667 शिकायतें, हरियाणा से 659 शिकायतें, राजस्थान से 573 शिकायतें और बिहार से 304 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में सर्वाधिक 2,575 शिकायतें आयोग को प्राप्त हुईं।

स्मृति के अनुसार, बलात्कार एवं बलात्कार के प्रयास की इस साल 550 शिकायतें मिलीं जबकि पिछले साल मिली ऐसी शिकायतों की संख्या 2,082 थी। उन्होंने बताया कि 2017 में ऐसी 1,637 शिकायतें प्राप्त हुई थीं जबकि 2016 में 1,359 शिकायतें मिली थीं। 2015 में ऐसी शिकायतों की संख्या 2,328 थी। 

Latest India News