A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Orange Zone में है देश के ये जिले, lockdown में मिली है थोड़ी राहत

Orange Zone में है देश के ये जिले, lockdown में मिली है थोड़ी राहत

देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने देश को Red, Orange और Green तीन जोन में बांटा है।

<p>Representational Image</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने देश को Red, Orange और Green तीन जोन में बांटा है। देश में 284 जिलों को Orange Zone वाली श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में कई तरह की रियायतें दी गई हैं। गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ऑरेंज जोन में सामजिक दूरी बनाए रखते हुए ओपीडी, मेडिकल क्लीनिक संचालित करने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा यहां ओला - उबर और टैक्सी सर्विस को भी इजाजत मिली है।

Image Source : India TVOrange Zone वाले जिले

देखिए वीडियो

 

Latest India News