A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ड्रोन उड़ाना है तो पहले करना होगा ये काम, 1 दिसंबर से लागू हो गए हैं नए नियम

ड्रोन उड़ाना है तो पहले करना होगा ये काम, 1 दिसंबर से लागू हो गए हैं नए नियम

देश में ड्रोन का परिचालन करने वालों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

<p>देश में ड्रोन का...- India TV Hindi Image Source : AP देश में ड्रोन का परिचालन करने वालों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई।

मुंबई: देश में ड्रोन का परिचालन करने वालों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके जानकारी शनिवार को नागर विमानन मंत्रालय ने दी। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ड्रोन का परिचालन करने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रजिस्ट्रेशन का काम ऑनलाइन पोर्टल 'डिजिटल स्काई' के जरिए किया जा रहा है।

नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, 'हमें ड्रोन उड़ाने की अनुमति देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल 'डिजिटल स्काई' की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है। ये प्लैटफॉर्म अब चालू हो गया है।' बता दें कि सरकार इसके लिए बहुत पहले से काम कर रही थी। 

अगस्त में सरकार ने ड्रोन के परिचालन के लिए नियम तय कर दिए थे, जिन्हें 1 दिसंबर से लागू किया गया है। लागू किए गए नियमों के तहत ड्रोन का एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही इस्तेमाल किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन में ड्रोन के पायलट और मालिक का विवरण भी दर्ज कराना होता है।

Latest India News