A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बार्ज P -305 हादसा: ONGC ने अपने तीन एग्जक्यूटिव डायरेक्टर्स को किया सस्पेंड

बार्ज P -305 हादसा: ONGC ने अपने तीन एग्जक्यूटिव डायरेक्टर्स को किया सस्पेंड

बार्ज पी 305 और टगबोट वरप्रदा हादसा मामले में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन एग्जक्यूजिव डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है।

बार्ज हादसा मामले में ONGC ने अपने तीन एग्जक्यूटिव डायरेक्टर्स को किया सस्पेंड - India TV Hindi Image Source : PTI/FILE बार्ज हादसा मामले में ONGC ने अपने तीन एग्जक्यूटिव डायरेक्टर्स को किया सस्पेंड 

मुंबई: चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी 305 और टगबोट वरप्रदा मामले में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन एग्जक्यूजिव डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है। ये तीनों अधिकारी जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित जांच टीम ने दिल्ली में एक मीटिंग के बाद यह फैसला लिया।

जानकारी के मुताबिक ये तीनों डायरेक्टर्स ONGC की ड्रिलिंग, सेफ्टी और एक्सप्लोरेशन के लिए जिम्मेदार थे। मामले की प्राथमिक जांच में ताउते तूफान की चेतावनी को नज़रंदाज़ और करने और हल्के में लेने का मामला सामने आ रहा है।

आपको बता दें कि तूफान ताउते की चपेट में बार्ज और टग बोट आए थे। इस हादसे में 86 लोगों की मौत हो गई। तूफान की चपेट में आने से 700 से अधिक कर्मचारियों की ज़िंदगी खतरे में पड़ गई थी। नौसेना ने विशेष अभियान चलाकर बेहद कठिन हालात में सैकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया था। 

Latest India News