A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 370 हटने के बाद सुषमा स्वराज ने कहा था- ‘जीवन में इसी दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी’

370 हटने के बाद सुषमा स्वराज ने कहा था- ‘जीवन में इसी दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी’

दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था, "प्रधान मंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।"

370 हटने के बाद सुषमा स्वराज ने कहा था- ‘जीवन में इसी दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी’- India TV Hindi Image Source : PTI 370 हटने के बाद सुषमा स्वराज ने कहा था- ‘जीवन में इसी दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी’

नई दिल्ली: केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा 5 अगस्त 2019 को एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रवाधानों का हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रवाधानों को हटाने के साथ ही लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दोनों को केन्द्र-शासित प्रदेश घोषित कर दिया था। तब केंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने इसपर बहुत खुशी जाहिर की थी। 

दिवंगत नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा था, "प्रधान मंत्री जी- आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।" उन्होंने 6 अगस्त को शाम 7.23 बजे यह ट्वीट किया था। निधन से पहले यह उनका आखिरी ट्वीट था। इसके बाद 6 अगस्त को ही सुषमा स्वराज का निधन हो गया। उन्होंने अपने इस ट्वीट में खुशी जाहिर करते हुए लिखा था कि वह यही दिन देखने की प्रतीक्षा कर रही थीं।

पढ़ें- कैसे की गई थी J&K में 370 हटाने की प्लानिंग? किसी को कानों-कान नहीं थी खबर

पढ़ें- 370 हटाकर कैसे पीएम मोदी ने फेर दिया था पाकिस्तान के अरमानों पर पानी

पढ़ें- 370 हटने पर हिरासत में लिए गए थे कई नेता, कुछ अभी भी हैं नजरबंद, देखें लिस्ट

पढ़ें- 'धारा 370 हटने से राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ेगा गंभीर प्रभाव’, एक साल पहले राहुल गांधी ने दिया था बयान

इससे पहले पांच तारीख को भी उन्होंने कई ट्वीट किए थे। एक ट्वीट में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को सदन में उनके भाषण के लिए बधाई दी थी। अमित शाह ने ही सदन में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रवाधानों का हटाने का बिल पेश किया था। सुषमा स्वराज ने ट्वीट में लिखा था, "गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई।"

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, "राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन, जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया।" 

इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में यह भी लिखा, "बहुत साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय। श्रेष्ठ भारत - एक भारत का अभिनन्दन।"

Latest India News