श्रीनगर: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में रविवार को एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि घटना में एक महिला भी जख्मी हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बीरवाह इलाके में अरिजल के खान मोहल्ला में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और रात में खोज अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि घर से भागने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों ने बाहर निकलकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया। अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल से हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किये गये हैं। आतंकवादी की पहचान और उससे संबद्ध समूह का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत घायल महिला को अस्पताल ले गई और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को अब भी घेरा हुआ है और तलाश अभियान चलाया जारी है।
Latest India News