नई दिल्ली: कस्टम विभाग की टीम ने शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रोन की एक बड़ी खेप पकड़ी। इस मामले मेंएक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि इतनी बड़ी तादाद में दिल्ली हवाईअड्डे पर ड्रोन पकड़े जाने का यह पहला मामला है। कस्टम विभाग के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने शुक्रवार को बताया, 'शुक्रवार को दिन के वक्त एक शख्स को ग्रीन चैनल पार करते ही शक के आधार पर रोक लिया गया। यह संदिग्ध शख्स हांगकांग से दिल्ली पहुंचा था।'
सूत्र ने बताया कि सामान की तलाशी लेने पर संदिग्ध के पास से बड़ी संख्या में ड्रोन, मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड मिले। आगे की पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध ने कबूला कि वह इससे पहले की खेप में हांगकांग से ही करीब 10 हजार मेमोरी कार्ड भी तस्करी कर ला चुका था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को जब्त सामान की कीमत 26,25,000 रुपये है। जब्त किए गए सामान में लगभग 10 हजार मेमोरी कार्ड, 6 Apple iPhone 11 Pro (256 GB), 3 Apple iPhone 11 Pro (64 GB), 4 डीजेआई ड्रोन, 4 एमआई ड्रोन शामिल हैं।'
https://twitter.com/ANI/status/1195361331211169793
गिरफ्तर शख्स से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये सामान कहां भेजा जाना था, पहले लाए गए 10 हजार मेमोरी कार्डस का क्या हुआ और ड्रोन्स का इस्तेमाल या फिर सप्लाई कहां होनी थी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री कार्यालय (नो फ्लाइंग जोन) के ऊपर अमेरिकी पिता-पुत्र को ड्रोन उड़ाते हुए पकड़ा था। दोनों भारत में टूरिस्ट वीजा पर आए थे। उस मामले में देश की खुफिया एजेंसियों ने कई दिनों तक पड़ताल की थी। तभी से दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन्स को लेकर नजरें सतर्क हो गई थीं। (IANS)
Latest India News