नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला की पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हिरासत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर अगली सुनवाई अब गुरुवार को होगी। उमर अब्दुल्ला की बहन सारा पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी गिरफ्तारी को लेकर याचिका दाखिल की हुई है। सोमवार को इस याचिका का लेकर सारा पायलट की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पेश हुए हैं। कपिल सिब्बल ने दलील देते हुए कहा कि पहले उमर अब्दुल्ला को भारतीय दंड संहिता की धारा 107 के तहत हिरासत में लिया गया था लेकिन अब पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में रखा गया है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को हिरासत में लिया था। हालांकि अब अधिकतर नेताओं की रिहाई हो चुकी है लेकिन उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ति सहित कुछेक नेता अभी भी हिरासत में हैं।
Latest India News