A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा सरकार साफ करे कश्‍मीर में डर क्‍यों है, 35ए को लेकर स्थिति हो साफ

उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा सरकार साफ करे कश्‍मीर में डर क्‍यों है, 35ए को लेकर स्थिति हो साफ

जम्मू कश्मीर में बढ़ रहे तनाव को लेकर उमर उब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संसद को यह बताना चाहिए कि कश्मीर के हालात अचानक इतने खराब क्यों हो गए हैं।

<p>Omar Abdullah</p>- India TV Hindi Image Source : Omar Abdullah

जम्‍मू कश्‍मीर में बढ़ रहे तनाव को लेकर उमर उब्‍दुल्‍ला ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि संसद को यह बताना चाहिए कि कश्‍मीर के हालात अचानक इतने खराब क्‍यों हो गए हैं। सरकार को बताना होगा कि कश्‍मीर को लेकर उसकी क्‍या योजना है। अमरनाथ यात्रा को रद्द करने को लेकर उन्‍होंने कहा कि अचानक स्थितियां खराब होना संदेह पैदा करता है। उन्‍होंने बताया कि हाल ही में उनकी गवर्नर से बात हुई है, तब कश्‍मीर उन्‍होंने ही 35ए को लेकर कोई कदम न उठाने की बात कही थी। फिर सरकार अचानक तनाव पैदा क्‍यों कर रही है। 

अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि जिस प्रकार पर्यटकों को राज्‍य से बाहर भेजा जा रहा है उससे राज्‍य के लोग तनाव में हैं। लोगों के मन मे 35 ए को लेकर संदेह पैदा हुआ है। ऐसे में लोगों की चिंता को खत्‍म करने के लिए केंद्र सरकार को जल्‍द जवाब देना होगा। उन्‍होंने भारी संख्‍या में फोर्स की तैनाती पर भी सवाल उठाए हैं। 

Latest India News

Related Video