भुवनेश्वर: ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 718 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16,000 को पार कर गई। वहीं, चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की सख्या 83 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 718 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 16,110 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘अस्पताल में इलाज के दौरान चार कोविड मरीजों की मौत की दुखद खबर आई है।’’
गंजाम जिले में दो लोगों की मौत हुई जबकि गजपति और अंगुल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही खतरनाक वायरस की वजह से अब तक राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच ओडिशा सरकार ने कटक के एक अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के तकनीकी सलाहकार डॉक्टर जयंत पांडा ने कहा कि यह प्रक्रिया राज्य में पहली बार अश्विनी अस्पताल में भर्ती 48 वर्षीय एक मरीज पर की गई।
उन्होंने कहा, ‘‘मरीज पर बी-पॉजिटिव प्लाज्मा का इस्तेमाल किया गया।’’ राज्य सरकार ने इससे पहले घोषणा की थी कि प्लाज्मा थेरेपी का इस्तेमाल अब एसयूएम अस्पताल और कलिंग चिकित्सा विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर में भी होगा। प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना वायरस से स्वस्थ हो चुके मरीज के रक्त से एंटीबॉडी ली जाती हैं और उनका इस्तेमाल संक्रमित व्यक्ति के इलाज के लिए किया जाता है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कटक में बुधवार को एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक ने काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके एक डॉक्टर समेत चार लोगों ने अपना प्लाज्मा यहां दान दिया।
Latest India News