भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 353 हो गई है। वहीं कोविड-19 के 2,244 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 62,294 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में विभिन्न पृथक-वास केंद्रो में रहने वाले 1,390 लोग शामिल हैं, जबकि 854 मरीजों का पता संक्रमितो के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान चला।
उन्होंने बताया कि राज्य के 30 में से 29 जिलों से नए मामले सामने आए हैं। खुर्दा जिले (भुवनेश्वर भी इसी का हिस्सा है) में संक्रमण के 311 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद गंजाम में 243, कटक में 194, रायगढ़ा में 160, बालासोर में 142 और सुंदरगढ़ में 136 मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य एवं पारिवारिक कल्याण विभाग ने एक ट्वीट में बताया, ‘‘अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत की खबर देते हुए दुख हो रहा है।''
ओडिशा में कोविड-19 से अब तक 353 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित 53 और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन मौत का कारण अन्य बीमारियां थी।
Latest India News