A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 2,470 नये मामले, 17 और मौतें हुईं

ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 2,470 नये मामले, 17 और मौतें हुईं

ओडिशा में 17 और मौतें होने से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,089 हो गई, जबकि 2,470 और लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,011 हो गए।

Odisha reports 2,470 new COVID-19 cases, 17 fresh fatalities- India TV Hindi Image Source : PTI Odisha reports 2,470 new COVID-19 cases, 17 fresh fatalities

भुवनेश्वर: ओडिशा में 17 और मौतें होने से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,089 हो गई, जबकि 2,470 और लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,011 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 1,462 नए मामले सामने आए, जबकि 1,008 लोगों को संपर्क ट्रेसिंग के दौरान संक्रमित पाया गया। 

अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिला, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर आता है, में सबसे अधिक 368 मामले सामने आए। उसके बाद कटक में 186 और अंगुल में 170 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि खुर्दा में चार, कटक और सुंदरगढ़ में तीन-तीन, गंजाम में दो और बालासोर, बौध, जाजपुर, कालाहांडी और नयागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

अधिकारी ने बताया कि गंजाम में अब तक 225 मौतें हुई हैं, इसके बाद खुर्दा में 189 और कटक में 94 मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 25,106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,35,763 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 39. 21 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें बुधवार को हुई 42,148 जांच शामिल हैं।

Latest India News