A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में संक्रमण के 146 ताजा मामले, कुल मामलों की संख्या चार हजार के पार

ओडिशा में संक्रमण के 146 ताजा मामले, कुल मामलों की संख्या चार हजार के पार

ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 146 मामले सामने आए जिसमें नौ कर्मी ऐसे हैं जो आपदा प्रतिक्रिया दल में शामिल थे। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,055 हो गई है।

Odisha reports 146 new COVID-19 cases; tally crosses 4000- India TV Hindi Image Source : AP Odisha reports 146 new COVID-19 cases; tally crosses 4000

भुवनेश्वर: ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 146 मामले सामने आए जिसमें नौ कर्मी ऐसे हैं जो आपदा प्रतिक्रिया दल में शामिल थे। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,055 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ताजा सामने आए 146 मामलों में से 128 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों के हैं जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वालों को रखा गया है।

उन्होंने कहा कि 18 मामले संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों के हैं। अधिकारी ने कहा, “ताजा सामने आए मामलों में से अग्निशमन विभाग के नौ कर्मी ऐसे हैं जो पश्चिम बंगाल से लौटे हैं जहां उन्हें अम्फान चक्रवात के बाद राहत कार्य के लिए तैनात किया गया था।”

इसके साथ ही आपदा राहत कार्य से जुड़े कर्मियों में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। ओडिशा में 1,333 लोग अब भी संक्रमित हैं और 2,708 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से ओडिशा में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 के तीन अन्य मरीजों की मौत हुई है लेकिन उनकी मौत का कारण संक्रमण नहीं था। 

Latest India News