नई दिल्ली: ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में लागू कतार प्रणाली से भक्तों में खासी नाराजगी है जिसे लेकर जगन्नाथ सेना के कार्यकर्ताओं ने पुरी में 12 घंटे का बंद करने का आह्वान किया। बंद के दौरान भारी हिंसा हुई। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं। मंदिर के सामने पुलिस ने लाठी चार्ज किया जिसमें 15 लोग घायल हो गए। जवाब में पुलिस पर भी पथराव किया गया नतीजतन पुलिस वाले और कुछ मीडिया कर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, भक्तों ने बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाकर पुरी मंदिर प्रशासन कार्यालय को तहस-नहस कर दिया। मंदिर के सिंघ द्वार के सामने बैरिकेड्स और मेटल डिटेक्टर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
बंद से पहले मंगलवार को एक रैली निकाली गई थी और प्रदर्शनकारियों ने एक पोस्टर को जला दिया जिसमें वीके पांडियान, प्रदिप्ता महापात्रा और सुरेश महापात्रा की तस्वीरें बनीं थी। बता दें, दूरदराज के स्थानों से आये भक्त इस कतार प्रणाली से नाखुश हैं। वहीं, उनका मानना है कि प्रवेश के तीन द्वारों को बंद करना परंपरा के खिलाफ है।
Latest India News