A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 40 लोगों की मौत, सामने आए 8,399 नए मामले

ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से सर्वाधिक 40 लोगों की मौत, सामने आए 8,399 नए मामले

ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 40 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,831 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Odisha logs record 40 fresh COVID fatalities, 8,399 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 40 रोगियों की मौत हुई।

भुवनेश्वर: ओडिशा में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 40 रोगियों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,831 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के कम से कम 8,399 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामले 7,82,131 हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, ‘’अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के 40 रोगियों की मौत हो गई।"

अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 87,220 है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 66,683 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई। राज्य में अब तक कुल 1.19 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। संक्रमण की दर 6.57 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की कुल 78,26,597 खुराकें दी जा चुकी हैं।

वहीं अमेरिका स्थित एक संगठन ने कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य की मदद के वास्ते ओडिशा मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब 50 लाख रुपये दान दिए हैं। ‘अवर बिस्वास’ संगठन की स्थापना उड़िया मूल की जोयश्री महंती ने की है। वह 2008 से ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में महिला सशक्तीकरण के लिए काम कर रही हैं। संगठन की वेबसाइट के अनुसार, विश्वास एवं समर्थन के कार्यक्रम के जरिए यह संगठन दुनियाभर में अत्यधिक गरीबी में जी रहीं महिलाओं और लड़कियों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए काम करता है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) संजीव चोपड़ा ने एक बयान में बताया कि संगठन ने 49.89 लाख रुपये राहत कोष में दान दिए हैं। वहीं, महंती ने कहा, ‘‘समय पर निर्णय लेने और उचित कार्रवाई के चलते ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है।’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से राज्य कोविड-19 को मात दे पाएगा।

ये भी पढ़ें

Latest India News