भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 के 6,097 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,37,226 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,167 हो गई। नए मामलों में से 3,446 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 2,651 मामले स्थानीय संपर्क का पता लगाने के दौरान जानकारी में आए। खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 1,017 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। वहीं इसके बाद कटक में 647 और जाजपुर में 434 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर 44 और कोविड-19 मरीजों की मौत की जानकारी साझा की। बुधवार को 8,032 मरीज़ संक्रमण मुक्त हो गए और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,64,673 हो गई। राज्य में अब 69,333 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में लोगों को कोविड-19 टीके की 86,45,298 खुराक दी गई हैं। इसी बीच राज्य सरकार ने दवा दुकानों के मालिकों और उनके कर्मचारियों को भी टीके की खुराक देने का निर्णय लिया है।
वहीं, ओडिशा ने कोविड-19 टीकों की खरीदारी के लिए ई-वैश्विक निविदा की मूल्य बोली खोलने की प्रक्रिया 23 जून तक के लिए स्थगित कर दी। यह फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब केंद्र ने दो दिन पहले घोषणा की थी कि वह राज्यों के लिए आवश्यक सभी टीकों की आपूर्ति करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा 21 जून से राज्यों को टीकों की आपूर्ति शुरू किए जाने की संभावना है।’’
ओडिशा स्टेट मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएसएमसीएल) ने एक अधिसूचना में कहा कि उसने वैश्विक निविदा जारी की थी और उसे दो बोलियां मिली थीं। वह बुधवार को मूल्य बोली खोलने वाला था, लेकिन अब इसे 23 जून को खोला जाएगा। अधिकारी ने कहा, “राज्य सभी आयु समूहों के लिए केंद्र से टीकों की आपूर्ति की स्थिति को देखते हुए आगे फैसला करेगा।’’
ये भी पढ़ें
Latest India News