ओडिशा में कोरोना वायरस से 60 मरीजों की मौत, फिर से खुले स्कूल
ओडिशा में कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,634 हो गई। वहीं 1,629 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 9,70,814 हो गई।
भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 से 60 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,634 हो गई। वहीं 1,629 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 9,70,814 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 939 नए मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं, जबकि 690 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद सामने आए। खुर्दा जिले में सबसे ज्यादा 532 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 160 और पुरी में 96 मामले सामने आए। राज्य में अब 17,746 मरीजों का उपचार चल रहा है और 9,47,381 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में दैनिक संक्रमण दर पांच फीसदी से नीचे है और औसत संक्रमण अनुपात 2.59 फीसदी है। पूरा राज्य ग्रीन जोन में है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1.55 करोड़ खुराक दी गई है, जिनमें से 2.18 लाख खुराक सोमवार को दी गई। वहीं 25,112 गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन की खुराक दी गई है।
इस बीच राज्य में तीन महीने से भी अधिक समय के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल फिर से खुल गए। राज्य सरकार ने स्कूलों में सख्ती से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों में आयोजित होने वाली कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों को फिर से खोलने से पहले कक्षाओं और अन्य स्थानों को सैनीटाइज किया गया। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया गया कि शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई हों। स्कूल हालांकि खुल गए हैं, लेकिन विद्यार्थियों के लिए कक्षाओं में आना अनिवार्य नहीं किया गया है।
विद्यार्थी अपने अभिभावकों से अनुमति लेने के बाद ही स्कूल आ सकते हैं। सरकार ने उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने को कहा है, जो किसी कारणवश स्कूल नहीं आ सकते। राज्य के शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गयी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न एक बजकर 30 मिनट तक स्कूलों में कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा