भुवनेश्वर: ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से 65 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 5,768 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1,615 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्य बढ़कर 9,74,132 हो गई। उन्होंने बताया कि दैनिक जांच संक्रमण दर घटकर 2.09 फीसदी हो गई है। बुधवार को यह दर 2.16 फीसदी थी। खुर्दा जिले में संक्रमण के 442, कटक में 229 और पुरी में 123 नए मामले सामने आए।
परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग की ओर से कहा गया कि महामारी से 22 जिलों में 65 लोगों की मौत हुई है। ओडिशा में अभी कोविड-19 के 17,262 उपचाराधीन मरीज हैं और अब तक 9,51,049 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार तक वैक्सीन की 1.59 करोड़ खुराक लगाई है। अधिकारी ने बताया कि अब तक 1.21 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है जिनमें से 37,88,432 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।
राज्य में कोरोना से मौत की रफ्तार डराने लगी है। यहां पिछले 28 दिनों में 1685 मरीजों की जान गई है। यहां कोरोना की वजह से हुई कुल मौतों का 67 फीसदी आंकड़ा दूसरी लहर के दौरान सामने आया है। एक जुलाई को कोरोना से कुल 8 लोगों ने जान गंवाई थी और इसके साथ ही मरने वालों की कुल संख्या 4,018 हो गई थी। पिछले केवल 28 दिनों में ही 1685 लोगों ने संक्रमण से जान गंवाई है। यह आंकड़ा कुल कोरोना मौतों का 30 फीसदी और दूसरी लहर के दौरान दर्ज की गईं मौतों का 44 फीसदी है।
मई महीने में 660 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी जबकि जून माह में यह संख्या बढ़कर 1272 हो गई थी। अगले कुछ दिनों में कोरोना से होने वाली मौतों का ऑडिट पूरा हो जाएगा। ओडिशा में बुधवार को कोरोना के 1703 नए मामले सामने आए। वहीं 1969 लोग रिकवर हुए और 69 मौतें हुई जिसके बाद कुल सक्रिय मामले 17,411 और मरने वालों की संख्या 5,703 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को राज्य में कोरोना के कुल 969,185 मामले थे।
ये भी पढ़ें
Latest India News