भुवनेश्वर: ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 से 69 और मरीजों के दम तोड़ने से कुल मृतकों की संख्या 6,120 हो गयी जबकि संक्रमण के 1,129 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,80,866 हो गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,325 है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,785 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, जिससे प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,60,386 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामलों में 657 पृथक-वास केंद्रों से और शेष मामले संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच के दौरान आए। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 388 मामले आए, इसके बाद कटक में 135 मामले आए। हालांकि, बाकी 28 जिलों में नए मामलों की संख्या 100 से कम रही।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक खुर्दा जिले में सर्वाधिक 23 मरीजों की मौत हुई, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में नौ, पुरी में सात और बालासोर, मयूरभंज, जगतसिंहपुर एवं भद्रक में तीन-तीन लोगों की जान गयी। ओडिशा में संक्रमण से मृत्यु दर 2.89 प्रतिशत हो गयी है।
उन्होने बताया कि राज्य में 1.62 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है जिनमें सोमवार को की गई 59,378 नमूनों की जांच शामिल है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में संक्रमण दर 6.04 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अब तक 1,67,63,047 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है और इनमें से 39,54,883 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी है।
ये भी पढ़ें
Latest India News