भुवनेश्वर: ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से 67 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या अब 6,697 है, जबकि 1,107 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,91,182 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,853 है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 869 मरीज ठीक हुए, जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,73,579 हो गयी। संक्रमण के नये 1,107 मामलों में से सबसे अधिक 397 मामले खुर्दा जिले में सामने आए। इसके बाद कटक में 130 और बालासोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए। इस दौरान कटक में सर्वाधिक 18 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद खुर्दा में 11, संबलपुर में नौ जबकि जाजपुर में पांच मरीजों की जान गई।
अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अब तक 1.68 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिसमें से 64,802 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। राज्य में संक्रमण की दर 5.8 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 0.6 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक ओडिशा में अब तक 1,86,45,414 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिनमें से 43,02,619 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।
इस बीच पुरी में 12वीं सदी के भगवान जगन्नाथ मंदिर को 16 अगस्त से दर्शन के लिये चरणबद्ध तरीके से खोले जाने से पूर्व श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिये एसओपी जारी की। एसजेटीए ने एक अधिसूचना के जरिये, सेवादारों के परिवारों, पुरी के स्थानीय निवासियों और राज्य के अंदर के तथा बाहरी श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी किया है। कोविड-19 के मद्देनजर इस साल 24 अप्रैल से बंद यह मंदिर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार अब खोला जाएगा।
मंदिर 16 अगस्त से आम जनता के लिए धीरे-धीरे खोला जाएगा, हालांकि 12 और 13 अगस्त को सेवकों के परिवार के सदस्यों को भगवान के दर्शन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि दर्शन का समय सभी दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा तथा पुरी नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को 16 से 20 अगस्त तक भगवान के दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। एसओपी के अनुसार 23 अगस्त से सभी भक्तों को भगवान के दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, कोरोन वायरस को लेकर संक्रमणरोधन और मंदिर परिसर की सफाई के लिये सभी शनिवार और रविवार को मंदिर सार्वजनिक दर्शन के लिए बंद रहेगा।
ये भी पढ़ें
Latest India News