A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कटक के व्यापारी ने बनवाया सोने का मास्क, इलाके में 'गोल्ड मैन' के नाम से प्रसिद्ध

कटक के व्यापारी ने बनवाया सोने का मास्क, इलाके में 'गोल्ड मैन' के नाम से प्रसिद्ध

कटक के एक व्यापारी आलोक मोहंती ने 3.5लाख रु. का सोने का मास्क बनवाया है। आलोक सोना पहनने के जबर्दस्त शौकीन रहे हैं।

कटक के व्यापारी ने बनवाया सोने का मास्क, इलाके में 'गोल्ड मैन' के नाम से प्रसिद्ध- India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER कटक के व्यापारी ने बनवाया सोने का मास्क, इलाके में 'गोल्ड मैन' के नाम से प्रसिद्ध

कटक: कटक के एक व्यापारी आलोक मोहंती ने 3.5लाख रु. का सोने का मास्क बनवाया है। आलोक सोना पहनने के जबर्दस्त शौकीन रहे हैं। वे सोने के आभूषणों से लदे रहते हैं इसलिए लोग उन्हें गोल्ड मैन भी कहते हैं। आलोक ने बताया, "40साल से सोना पहन रहा हूं। मुझे सोने का बहुत शौक है इसलिए मुझे गोल्ड मैन कहा जाता है। मैंने टीवी पर मुंबई से एक आदमी के पास सोने का मास्क देखा था। उसे देखकर मेरा भी मास्क बनवाने का मन किया।"

Latest India News