A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ओडिशा में कोरोना वायरस के 2995 नए केस, 18 और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 2995 नए केस, 18 और मरीजों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 2,995 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,40,998 हो गए। वहीं 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 958 हो गई।

ओडिशा में कोरोना वायरस के 2995 नए केस, 18 और मरीजों की मौत- India TV Hindi Image Source : PTI ओडिशा में कोरोना वायरस के 2995 नए केस, 18 और मरीजों की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 के 2,995 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,40,998 हो गए। वहीं 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 958 हो गई। उन्होंने बताया कि इससे पहले पांच अक्टूबर को 17 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 1,737 मामले पृथक केन्द्रों में सामने आए, जबकि अन्य 1,258 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए। 

उन्होंने बताया कि मौत के नए मामलों में से चार बालासोर जिले से जबकि दो-दो नयागढ़, पुरी और सुंदरगढ़ में सामने आए हैं और एक-एक मामला बौद्ध, देवगढ़, जाजपुर, कंधमाल, खुर्दा, कोरापुट, मयूरभंज और संभलपुर में सामने आया। देवगढ़ जिले में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 29,770 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है और 2,10,217 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

वहीं, पूरे देश की बात करें तो देश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और साथ में नए केस भी पहले के मुकाबले कम सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर में लगातार सुधार हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों को देखें तो कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 85.01 प्रतिशत तक आ गई है।

कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला पहले के मुकाबले कुछ कम हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 72049 नए मामले आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6757131 तक पहुंच गया है। हालांकि इसें अधिकतर संख्या कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की है।   

कोरोना से लोगों के ठीक होने की रफ्तार पहले से बेहतर हुई है, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 82203 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 57,44,693 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 85.01 प्रतिशत तक पहुंच गया है। एक्टिव मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 11140 घटकर 907883 तक पहुंच गई है। 

कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, मंगलवार को देशभर में 11.99 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 8.22 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।   

Latest India News