जम्मू: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को कहा कि राज्य में आतंकवाद में शामिल होने वाले युवकों की संख्या में भारी कमी आई है। मलिक ने यहां मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राज्य प्रशासन की उपलब्धियों का उल्लेख किया।
उन्होंने यहां सिविल सचिवालय में कहा कि पिछले तीन महीनों में सिर्फ एक लड़का आतंकवाद में शामिल हुआ है। केंद्रीय मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर द्वारा लोकसभा में दिए एक लिखित जवाब के मुताबिक इस साल 20 जुलाई तक लगभग 87 स्थानीय युवक राज्य में आतंकवाद में शामिल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि 127 युवक 2017 में आतंकवाद में शामिल हुए थे। यह 2010 से सर्वाधिक संख्या थी।
Latest India News