A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कश्‍मीर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, NSA अजीत डोवल ने बुलाई IB और रॉ की मीटिंग

कश्‍मीर में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, NSA अजीत डोवल ने बुलाई IB और रॉ की मीटिंग

आज सुबह हुई सीसीएस की बैठक के बाद सरकार आतंक को जवाब देने के लिए पूरी तरह से हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री पहले ही सेना को कश्मीर में खुली छूट देने की घोषणा कर चुके है।

<p>NSA</p>- India TV Hindi NSA

पुलवामा अटैैैक के बाद आज सुबह हुई सीसीएस की बैठक के बाद सरकार आतंक को जवाब देने के लिए पूरी तरह से हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री पहले ही सेना को कश्‍मीर में खुली छूट देने की घोषणा कर चुके है। इसी बीच राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने देश की दो प्रमुख खुफिया एजेंसियों आई और रॉ की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में सीआरपीएफ और सेना के अधिकारी भी शामिल हैं। इसे देखकर लग रहा है कि भारतीय एजेंसियां कश्‍मीर घाटी में एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी कर रही है। 

इस बीच एक खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि कश्‍मीर घाटी में इस समय 170 से ज्‍यादा आतंकी सक्रिय हैं, इसमें से 30 से 40 आतंकी दक्षिण कश्‍मीर में मौजूद हैं। 

Latest India News