नई दिल्ली: भारतीय पासपोर्ट धारक अनिवासी भारतीयों को अब अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अनिवासी भारतीय तत्काल प्रभाव से अपना आधार कार्ड हासिल कर सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले NRIs को आधार कार्ड पाने के लिए 180 दिन तक इंतजार करना पड़ता था। अब उन्हें इतने लंबे समय तक इंतजार नहीं करना होगा और वे तुरंत ही अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बारे में घोषणा शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर रवाना होने से पहले की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने अनिवासी भारतीयों को तत्काल आधार कार्ड उपलब्ध कराने के संबंध में 20 सितंबर को अधिसूचना भी जारी कर दी है, और इसके साथ ही यह नया प्रावधान अब लागू हो गया है।
गौरतलब है कि केंद्र ने बजट में ही अनिवासी भारतीयों को यह सुविधा देने का ऐलान किया था। माना जाता है कि इस नई व्यवस्था के चलते अनिवासी भारतीयों को काफी राहत मिलेगी।
Latest India News