कश्मीरी पंडितों को धर्मांतरण के खिलाफ औरंगजेब के सामने खड़े हुए थे नौवें गुरु तेग बहादुर
औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर पर भी इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाया था लेकिन जब वे झुके नहीं तो औरंगजेब ने उनकी हत्या कर दी
नयी दिल्ली। वर्ष में 11 नवंबर का विशिष्ट स्थान है और इस दिन हुई कई घटनाओं ने इतिहास को प्रभावित किया। भारत में 11 नवंबर नौवें सिख गुरु तेग बहादुर से जुड़ा हुआ है, इतिहासकारों के अनुसार, 1675 में आज के ही दिन मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में चांदनी चौक के सीसगंज गुरूद्वारे में सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर का सिर कलम कर दिया गया था।
मुगल बादशाह औरंगजेब अत्याचार करके जब भारत में धर्म परिवर्तन कराकर लोगों को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर कर रहा था तो औरंगजेब के उस अत्याचार के सामने गुरु तेग बहादुर खड़े हुए थे और उन्होंने कश्मीरी पंडितों तथा अन्य हिंदुओं के धर्मांतरण का विरोध किया था। औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर पर भी इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाया था लेकिन जब वे झुके नहीं तो औरंगजेब ने उनकी हत्या कर दी, दिल्ली में गुरुद्वारा सीसगंज साहिब और गुरुद्वारा रकाबगंज उन स्थानों की याद दिलाता है जहां गुरु तेग बहादुर की हत्या हुई थी।
इतिहास में दर्ज 11 नवंबर की प्रमुख घटनाएं
1675 - दिल्ली के चांदनी चौक में मुगल बादशाह औरंगजेब ने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर का सिर कलम करवा दिया था।
1975 - दक्षिण अफ्रीकी राज्य अंगोला को पुर्तगाल से आजादी मिली।
1809 - केरल में वेलुत्तम्पि ने ब्रिटिश आधिपत्य के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए लोगों का आह्वान करते हुए एक घोषणा निकाली जो 'कुण्डरा घोषणा' नाम से जानी जाती है।
1811 - कार्टाहेना कोलंबिया ने स्पेन से खुद को स्वतंत्र घोषित किया।
1943- भारतीय परमाणु वैज्ञानिक अनिल काकोडकर का जन्म।
1982 - इजरायल के सैन्य मुख्यालय में गैस विस्फोट में 60 लोगों की मौत।
1982 - उमाकांत मालवीय, प्रतिष्ठित कवि एवं गीतकार का निधन।
1888 - स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का सऊदी अरब में जन्म।
1888- प्रसिद्ध भारतीय क्रांतिकारी और राजनीतिज्ञ जे. बी. कृपलानी का हैदराबाद (सिंध) में जन्म।
1918 - पोलैंड स्वतंत्र देश घोषित।
1966 - अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष यान ‘जेमिनी-12’ प्रक्षेपित किया।
1973 - पहली अंतरराष्ट्रीय डाक टिकट प्रदर्शनी नयी दिल्ली में शुरू।
1975 - अंगोला को पुर्तग़ाल से आजादी मिली।
2004 - फलस्तीनी नेता एवं फलस्तीनी मुक्ति संगठन के अध्यक्ष यासिर अराफात का 75 साल की उम्र में निधन।
2008 - आधुनिक काल के प्रसिद्ध हिन्दी एवं राजस्थानी लेखक कन्हैयालाल सेठिया का निधन।