A
Hindi News भारत राष्ट्रीय # MeToo सुषमा और अकबर के बीच किसी बैठक की कोई जानकारी नहीं : विदेश मंत्रालय

# MeToo सुषमा और अकबर के बीच किसी बैठक की कोई जानकारी नहीं : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि विदेशी दौरे से लौटने के बाद एम जे अकबर ने विदेश राज्य मंत्री के तौर पर सोमवार और मंगलवार को आधिकारिक बैठकों में हिस्सा लिया।

Not aware of any meeting between Sushma Swaraj and MJ Akbar, says MEA - India TV Hindi Not aware of any meeting between Sushma Swaraj and MJ Akbar, says MEA 

नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को कहा कि विदेशी दौरे से लौटने के बाद एम जे अकबर ने विदेश राज्य मंत्री के तौर पर सोमवार और मंगलवार को आधिकारिक बैठकों में हिस्सा लिया। यह इस मुद्दे पर मंत्रालय की तरफ से की गई पहली टिप्पणी है। एक संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें एम जे अकबर पर लगाए गए आरोपों को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके बीच किसी खास बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

कई महिला पत्रकारों द्वारा पूर्व पत्रकार अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद बढ़ते दबाव को देखते हुए विदेश राज्य मंत्री ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत में मी टू अभियान के तहत जिस वक्त अकबर के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगे उस वक्त वह अफ्रीका के दौरे पर थे। 

यह पूछे जाने पर कि इस्तीफा देने का फैसला उनका अपना था या फिर स्वराज या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिये कहा था, कुमार ने सिर्फ कहा, ‘‘मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने एक बयान भी दिया है और मुझे लगता है कि इससे ज्यादा कहने के लिये मेरे पास कुछ नहीं है।’’ 

कुमार ने कहा, ‘‘जहां तक बैठक का सवाल है, मैं आपके साथ सिर्फ यह साझा कर सकता हूं कि भारत लौटने के बाद, सोमवार और मंगलवार को विदेश मंत्रालय में कुछ आधिकारिक बैठक थीं। वह उन बैठकों का हिस्सा थे। लेकिन इस मामले को लेकर विदेश मंत्री और विदेश राज्य मंत्री के बीच हुई किसी खास मुलाकात के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।’’ उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या अकबर से इस्तीफा देने को कहा गया था। 

Latest India News