A
Hindi News भारत राष्ट्रीय उत्तर रेलवे की कई स्पेशल ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला गया रूट, ये रही पूरी जानकारी

उत्तर रेलवे की कई स्पेशल ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला गया रूट, ये रही पूरी जानकारी

Railway News: उत्तर रेलवे अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को और उन्नत करने के लिए सोनपुर मंडल के बछवारा रेलवे स्टेशन पर आने वाली 25 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलाॉकिंग का काम करने जा रहे हैं। जिस वजह से कई रेलगाड़िया कुछ दिनों के लिए प्रभावित होने वाली हैं।

northern railways cancels several special trains see full list check new routes timings IRCTC ticket- India TV Hindi Image Source : FILE उत्तर रेलवे की कई स्पेशल ट्रेनें कैंसिल, कई का बदला गया रूट, ये रही पूरी जानकारी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे लगातार ही अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत और बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। कई बार इस कारण से यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है। अब उत्तर रेलवे अपने बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर को और उन्नत करने के लिए सोनपुर मंडल के बछवारा रेलवे स्टेशन पर आने वाली 25 फरवरी से लेकर 3 मार्च तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलाॉकिंग का काम करने जा रहे हैं। जिस वजह से कई रेलगाड़िया कुछ दिनों के लिए प्रभावित होने वाली हैं। प्रभावित ट्रेनों की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। आइए आपको बतातें हैं कौन सी ट्रेनें होने वाली हैं प्रभावित।

पढ़ें- गुड न्यूज! लगातार नई ट्रेनों का ऐलान कर रहा है रेलवे, अब इन रूट्स पर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट
पढ़ें- मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 11 लाख, परिवार को लेकर कही बड़ी बात

कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

  1. 02564 नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन क्लोन स्पेशल- 24 फरवरी से 3 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  2. 02563 सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली क्लोन स्पेशल- 23 फरवरी से 2 मार्च तक कैंसिल रहेगी।
  3. 002553 सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली स्पेशल- 26 फरवरी और 28 फरवरी कैंसिल रहेगी।
  4. 02554 नई दिल्ली से सहरसा स्पेशल- 27 फरवरी और 1 मार्च को कैंसिल रहेगी।
  5. 09451 गांधीधाम बीजी से भागलपुर हॉलिडे स्पेश- 26 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
  6. 09306 कामाख्या जंक्शन से डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल- 28 फरवरी को कैंसिल रहेगी।
  7. 09452 भागलपुर से गांधीधाम बीजी हॉलिडे स्पेशल- 1 मार्च को कैंसिल रहेगी।
  8. 09305 डॉ. अंबेडकर नगर से काम्ख्या जंक्शन स्पेशशल- 25 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

पढ़ें- खुशखबरी! भारतीय रेलवे 22 फरवरी से चलाने जा रहा है 35 नई unreserved special trains, ये रही लिस्ट
पढ़ें- कुएं में गिर गया था सांप, फिर लोगों ने किया ऐसा काम, जिसे देखकर आप कहेंगे- 'इंसानियत अभी जिंदा है'

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

  1. 02550 आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल- ये ट्रेन 27 फरवरी से 1 मार्च तक पटना- मोकामा और बरौनी के रास्ते अपना सफर तय करेगी।
  2. 02423 डिब्रुगढ़ जंक्शन से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल- ये ट्रेन 27 फरवरी से 1 मार्च तक बरौनी-मोकामा और पटना के रास्ता अपना सफर तय करेगी।
  3. 02424 नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ टाउन राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल- ये ट्रेन 27 फरवरी से 1 मार्च तक पटना- मोकामा और बरौनी के रास्ते अपना सफर तय करेगी।
  4. 02506 नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जंक्शन राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल - ये ट्रेन 28 फरवरी को परमानंदपुर- पाटलिपुत्र- पटना जंक्शन- मोकामा और बरौनी के रास्ते अपना सफर तय करेगी।

पढ़ें- कश्मीर: 31 साल बाद खुला शीतल नाथ मंदिर, हिंदुओं ने लोकल मुस्लिमों के बारे में कही ये बात
पढ़ें- तस्वीरें: लद्दाख में पैंगोंग झील के पास से वापस लौटते चीन के सैनिक

ये ट्रेनें आंशिक रूप से की गईं निरस्त

  1. 04185 ग्वालियर जंक्शन से बरौनी जंक्शन मेल स्पेशल- ये ट्रेन 24 फरवरी से 1 मार्च तक समस्तीपुर और बरौनी के बीच कैंसिल रहेगी। ट्रेन का सफर समस्तीपुर स्टेशन पर खत्म हो जाएगा।
  2. 04186 बरौनी जंक्शन से ग्वालियर जंक्शन मेल स्पेशल- ये ट्रेन 25 फरवरी से 2 मार्च तक बरौनी और समस्तीपुर के बीच कैंसिल रहेगी। ट्रेन अपनी यात्रा की शुरुआत समस्तीपुर जंक्शन से करेगी।

पढ़ें- भक्त ने भगवान को अर्पित किया इतना सोना जानकर रह जाएंगे हैरान
पढ़ें- Kisan Andolan: क्या चुनाव लड़ेंगे राकेश टिकैत? इंडिया टीवी से कही ये बात

Latest India News