नई दिल्ली: पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। बढ़ते संक्रमण के कारण जगह-जगह पाबंदियां लागू हैं। कई तरह की सेवाएं बंद कर दी गई हैं। ट्रेनों के परिचालन पर भी कोरोना का असर पड़ रहा है। अब उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने अगले आदेश तक के लिए 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
यह ट्रेनें लखनऊ, गोरखपुर, जबलपुर, हरिद्वार, पठानकोट, अमृतसर, अंबाला और बठिंडा मार्ग शामिल हैं। उत्तर रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा, "सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि निम्नलिखित विशेष रेलगाड़ियों को परिचालनिक कारणों से उनके समक्ष दर्शायी गई तिथियों से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।"
ये 11 ट्रेनें की गईं रद्द
इससे पहले नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने भी 18 स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए निरस्त करने का ऐलान किया। तो आइए अब आपको इन ट्रेनों की भी जानकारी देते हैं, जिन्हें नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने अगले आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया है।
कौन-कौनसी ट्रेन निरस्त की गईं?
- 05467 सिलीगुड़ी से बामनगाट इंटर सिटी स्पेशल 13 मई से निरस्त
- 05468 बामनहाट से सिलीगुड़ी इंटर सिटी स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05811 धुबरी से गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल 13 मई से निरस्त
- 05812 गुवाहाटी से धुबरी एक्सप्रेस स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05767 सिलीगुड़ी से अलीपुरद्वार इंटर सिटी स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05768 अलीपुरद्वार से सिलीगुड़ी इंटर सिटी स्पेशल 13 मई से निरस्त
- 05719 कटियार से सिलीगुड़ी इंटर सिटी स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05720 सिलीगुड़ी से कटियार इंटर सिटी स्पेशल 13 मई से निरस्त
- 05749 न्यू जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी पैसेंजर स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05750 हल्दीबाड़ी से न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05751 न्यू जलपाईगुड़ी से हल्दीबाड़ी पैसेंजर स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05752 हल्दीबाड़ी से न्यू जलपाईगुड़ी पैसेंजर स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05815 गुवाहाटी से देकरगांव इंटर सिटी स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 05816 देकरगांव से गुवाहाटी इंटर सिटी स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 07541 सिलीगुड़ी से धुबरी एक्सप्रेस स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 07542 धुबरी से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 07525 सिलीगुड़ी से न्यू बोगाईगांव डीईएमयू स्पेशल 12 मई से निरस्त
- 07526 न्यू बोगाईगांव से सिलीगुड़ी डीईएमयू स्पेशल 13 मई से निरस्त
Latest India News