A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नोएडा: प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान फ्लैट खरीददारों ने किया विरोध प्रदर्शन

नोएडा: प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान फ्लैट खरीददारों ने किया विरोध प्रदर्शन

सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करता हुआ एक ज्ञापन सौंपा है। हमने उसे ले लिया है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस दल ने रास्ते में ही रोक दिया था, जिसके बाद वह शांतिपूर्ण तरीके से वापस चल

Noida_home_buyers_protest- India TV Hindi Noida home buyers protest

नोएडा: मेट्रो की मजेन्टा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के विरोध में नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (नेफोमा) के बैनर तले आज सुबह फ्लैट खरीददारों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खरीददारों ने ‘‘प्रधानमंत्री जी घर दिलाओ’’ व ‘‘बिल्डरों की मदद बंद करो’’ के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री की जनसभा की ओर कूच किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर रोक लिया। इस दौरान फ्लैट खरीददारों व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित करता हुआ एक ज्ञापन सौंपा है। हमने उसे ले लिया है। प्रदर्शनकारियों को पुलिस दल ने रास्ते में ही रोक दिया था, जिसके बाद वह शांतिपूर्ण तरीके से वापस चले गये। नेफोमा की महासचिव श्वेता भारती ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2010 में फ्लैट बुक कराया था। बिल्डर ने तीन साल में फ्लैट बनाकर देने का वादा किया था। सात-आठ साल गुजरने के बाद भी ना घर मिला और ना हीं मिलता हुआ दिख रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ बिल्डर भाग गये हैं। जो बचें हैं वह धन की कमी का हवाला देकर घर नहीं बना रहे हैं। भारती ने कहा कि उन्हें योगी सरकार से बहुत उम्मीद थी लेकिन यह सरकार भी पुरानी सरकारों की तरह बिल्डरों की मदद कर रही है। योगी सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है जिससे यह भरोसा जगे कि हमें हमारा घर मिल जायेगा। उन्होंने कहा कि जीवनभर की कमाई जिस घर के लिए हमने लगायी है उस घर के लिए हम लोग सड़क पर धक्के खा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि बिल्डरों के खिलाफ एक ठोस नीति बनाकर भारत सरकार उन्हें मकान दिलवाये।

Latest India News