A
Hindi News भारत राष्ट्रीय वायुसेना के अलावा किसी को भी हवाई हमले का श्रेय नहीं लेना चाहिये : शिवसेना

वायुसेना के अलावा किसी को भी हवाई हमले का श्रेय नहीं लेना चाहिये : शिवसेना

शिवसेना प्रमुख और भाजपा के सहयोगी उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वायुसेना के अलावा किसी को भी पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमलों का श्रेय नहीं लेना चाहिये।

File Photo- India TV Hindi File Photo

मुंबई: शिवसेना प्रमुख और भाजपा के सहयोगी उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वायुसेना के अलावा किसी को भी पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमलों का श्रेय नहीं लेना चाहिये। ठाकरे ने यहां पत्रकारों से कहा, पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों की तबाही से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मैं इस अभियान को अंजाम देने वाले बहादुरों को सलाम करता हूं।" 

उन्होंने कहा, "किसी को भी (रक्षा बलों को छोड़कर) उनकी (वायुसेना के पायलटों) वीरता का श्रेय नहीं लेना चाहिए और किसी को भी इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए।" पिछले सप्ताह भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाले ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि शिवसेना आम जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़ती रहेगी। 

Latest India News